दीपावली मनाने के पीछे कारण (Reasons behind celebrating Deepawali)
दीपावली मनाने के पीछे कारण (Reasons behind celebrating Deepawali) प्रिय पाठकों, आप सभी का इस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत हैं । साथ में दीपावली के पावन पर्व की आप सभी को हमारी तरफ से खूब खूब बधाई एवं शुभकामनाए । आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि आखिर हम दीपावली क्यूँ मनाते हैं? दीपावली मनाने के पीछे क्या-क्या कारण हो सकते हैं? दीपावली- दीपावली को दीप पर्व या दीपों का त्योहार (Festival of Lights ) भी कहा जाता हैं। दीपावली शब्द की उत्पति संस्कृत भाषा के दो शब्दों दीप और आवली शब्दों के मिश्रण से हुई हैं । दीप का अर्थ हैं – दीया तथा आवली शब्द का अर्थ हैं – कतार या श्रंख्ला । यानि दीपावली का अर्थ हुआ- दीपों की कतार । दीपावली (दीवाली ) शरद ऋतु के आगमन के समय मनाए जाने वाला एक प्राचीन हिन्दू त्योहार हैं। यह त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता हैं । अंग्रेजी महीनों के अनुसार यह अक्टूबर या नवंबर महीने में आता है। इस त्योहार के आगमन पर सभी लोग अपने घरों में साफ सफाई करते हैं। नए-नए परिधान पहनते हैं। मीठे पकवान बनाते हैं। एक- दूसरे...