सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग में हार्दिक स्वागत है। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको एक ऐसे उभरते सितारे का परिचय देने जा रहे है, जो देशव्यापी lockdown के समय का सदुपयोग करके अपनी स्किल को लोगो से परखाया और उसमे सफलता भी हासिल की।
जानिए कौन हैं, सिंगर सुनीता स्वामी (Know, Who Singer Sunita Swami is.)
जी हाँ, आज हम बात कर रहे हैं, जानी मानी स्टार सिंगर सुनीता स्वामी की ।
- सुनीता स्वामी कौन हैं ?
- सुनीता स्वामी की शिक्षा कहाँ से हुई ?
- सुनीता स्वामी कैसे हुई इतनी फैमस ?
आखिर कौन हैं सुनीता स्वामी...
सिंगर सुनीता स्वामी राजस्थान में नागौर जिले के झोरडा (Jhorda) के निवासी जुगल किशोर जी स्वामी की पुत्री हैं। उनका जन्म 8 अगस्त 2004 को हुआ। उनकी उम्र मात्र 16 17 साल है। उन्होने अपना कॅरियर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से शुरू किया है। वह अपने चैनल पर नियमित रूप से राजस्थानी भजनों के विडियो अपलोड करती है।
ये भी पढे:
सुनीता स्वामी की शिक्षा कहाँ से हुई...
सिंगर सुनीता स्वामी अब तक कामधेनु एजकेशन अकेडमी नागौर की नियमित छात्रा रही हैं। फिलहाल वह ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा हैं। आप नीचे दी गई तस्वीर में सुनीता स्वामी को विद्यालय में हार्मोनियम बजाते हुए देख सकते हैं ।
सुनीता स्वामी कैसे हुई इतनी फैमस...
वैसे तो सुनीता स्वामी ने साल 2017 से ही राजस्थानी भजनों के विडियो बनाना शुरू कर दिया था, लेकिन पढ़ाई के साथ अपने इस गायन कौशल कि तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया। फिर कोरोना महामारी के कारण होने वाले देशव्यापी Lockdown में जैसे ही उन्हे पढ़ाई से फुर्सत मिली, उन्होने इस गायन कौशल को और अधिक निखारने का प्रयास किया तथा अपने समय का सदुपयोग करने के लिए अप्रैल 2020 में अपना पर्सनल यूट्यूब चैनल बनाया और नियमित रूप से राजस्थानी भजनों के विडियो को चैनल पर अपलोड किया।
सुनीता स्वामी अपने भाई राजू स्वामी के साथ अपने ही स्टूडियो Swami Studio Nagaur में भजन रिकॉर्ड करती है।
1 महीने के बाद उन्होने अपने चैनल पर कुल 3 लाख (300 K) से भी ज्यादा सब्सक्राइबर पा लिए। वर्तमान में उनके चैनल पर करीब 14.8 लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं।
उनके यूट्यूब चैनल का नाम है- Sunita Swami Official
उनके चैनल पर जाने के लिए- यहाँ क्लिक करे
सुनीता स्वामी अपने भाई राजू स्वामी के म्यूजिक स्टुडियो "स्वामी स्टुडियो नागौर" में ही अपने भजन रिकॉर्ड करती हैं । इतनी कम उम्र में इतने सारे फ़ालोवर (Follower) बनाना कोई ख्वाबों का खेल नहीं होता।
हम अपने ब्लॉग के माध्यम से उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाओं के साथ उनकी इस सफलता के लिए सिंगर सुनीता स्वामी को खूब खूब बधाई देते हैं।
Related Searching Keywords:
🙏👍👍👍
जवाब देंहटाएंआपका बहुत बहुत आभार श्रीमानजी
हटाएंVery nice post...
जवाब देंहटाएंAap kaafi acchha likhte ho ..👌👌👌
हम स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाओं के साथ उनकी इस सफलता के लिए सिंगर सुनीता स्वामी को खूब खूब बधाई देते हैं।
जवाब देंहटाएं