नमस्कार दोस्तों, आप सभी का इस ब्लॉग में हार्दिक स्वागत हैं। आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि Youtube Video को HD Quality में कैसे download करें।
How to download Youtube Video in HD quality in Hindi
आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप Youtube Video को HD quality में डाउनलोड कर सकते हैं।
साथ ही साथ mp3 फॉर्मेट और mp4 फॉर्मेट दोनों में भी एक single बटन को स्विच करके यूट्यूब वीडियो को download कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:
Steps to download Youtube Videos in HD Quality in Hindi
1. सबसे पहले आपको उस youtube वीडियो पर जाना हैं, जिसे आप Download करना चाहते हैं और यूट्यूब वीडियो के पास corner में Three Dot पर क्लिक करना है।
2. उसके बाद आपको Share बटन पर क्लिक करना है।
3. Share बटन पर क्लिक करने पर आपको Copy Link का ऑप्शन दिख रहा होगा, अब उस icon पर क्लिक करना है। जैसे ही आप copy की आइकॉन पर क्लिक कर देते हैं, तो आपके चाहे गए Yt Video की लिंक कॉपी हो जाएगी।
4. अब आपको Youtube App से बाहर आ जाना है। और नीचे दिए गए Youtube Downloader के URL पर क्लिक कर देना है।
5. अब HD VIDEO DOWNLOAD करने के लिए आपको MP3 के बटन को MP4 बटन में स्विच कर देना है। ( अगर आप youtube video को mp3 फॉर्मेट में download करना चाहते हैं, तो इस mp3 के बटन को By Default रहने दीजिए। )
6. अब आपको MP3 बटन के नीचे दिए गए Search Bar में Youtube वीडियो की Copy की गयी Link को Paste कर देना हैं। और Download बटन पर क्लिक कर देना है।
7. कुछ सेकंड तक वीडियो Proceed होगा और एक नया DOWNLOAD बटन SHOW होगा। अब आपको उस बटन पर क्लिक करना है। अब आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
Video पूर्ण रूप से Download होने के बाद यह आपकी Gallery में सेव हो जाएगा।
आपने इस ब्लॉग में " HD QUALITY में YOUTUBE VIDEOS कैसें डाउनलोड करें " टॉपिक पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की है। इसमें पूरा प्रोसेस मोबाइल पर HD Quality में YouTube Video Download करने के बारे में बताया गया है। Laptop या Computer पर भी HD Video Download करने का Process लगभग समान है।
यदि आपकी इस पोस्ट से संबंधित या फिर इस ब्लॉग से संबंधित कोई Query है, तो हमें Comment Box में जरूर बताएं। हमारे ब्लॉग के Notification को ऑन करें और नियमित रूप से हमारे ब्लॉग के साथ बने रहें।।
Related Searching Keyword
- HD quality mein youtube video kaise download krein
- How to download Youtube Videos in HD QUALITY
- HD QUALITY में Youtube वीडियो Download करने के लिए क्या करे
- Make mp3 from youtube video
- Convert youtube video into mp3
- Mp3 downloader
- Mp3 downloader from yt video
- YouTube Video Downloader
- Download Yt video
- Yt video downloader
nice post. continue blogging.
जवाब देंहटाएंthis is the best way to save youtube video
https://youtu.be/He771CaS_dI
जवाब देंहटाएं