नमस्ते दोस्तों, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है। आज के इस Article के माध्यम से हम सीखेंगे कि पीएम किसान योजना के लाभार्थी (Beneficiary) अपने मोबाइल से अपनी किस्त (Installment) की स्थिति कैसे जान सकते हैं? Know Beneficiary Status of PM Kisan Scheme
PM Kisan योजना क्या है?
PM Kisan Yojana यानी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY), भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसके अंतर्गत छोटे किसानों को सहायता राशि प्रदान की जाती है।
इस योजना के तहत लाभार्थियों को प्रत्येक 4 महीने में 2000 रुपये की एक किस्त DBT के माध्यम से उनके बैंक खाते में Transfer की जाती है। अर्थात 1 साल में 2000 रुपये की 3 किस्तें प्रदान की जाती है, यानि कुल मिलाकर 1 साल में 6000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
इन दिनों केंद्र सरकार के द्वारा दसवीं किस्त (10th Installment) PM-Kisan लाभार्थियों के बैंक खाते में Transfer की गई है। पीएम किसान योजना की 18 वीं किस्त अक्टूबर 2024 में किसान भााइयों के खाते में आ गई है।
यदि आप भी पीएम-किसान योजना के लाभार्थी है तो इस Article को पूरा पढ़े और अपने मोबाइल से PM KISAN योजना के किस्त की स्थिति (Status) की जांच करे।
PM Kisan योजना के क़िस्त की स्थिति कैसे चेक करें?
• सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में किसी एक ब्राउज़र (browser) जैसे Chrome या Firefox को Open कर लेना है। Browser को Open कर लेने के बाद आपको उसमें टाइप करना है ‘PM Kisan’ और उसके बाद search बटन पर Click कर देना है। जैसे ही Search होने के बाद Page पूरा खुल जाता है, तो उसमें सबसे पहले URL के ऊपर क्लिक करना है।
• यदि आपको Official Website को तलाशने में दिक्कत आ रही है तो आप नीचे दी गयी Link पर क्लिक करके भी Official Website पर जा सकते है।
• PM Kisan Official Website: pmkisan.gov.in
• जैसे ही आप ऊपर दी गयी Link पर Click करेंगे, तो कुछ समय बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। इस पेज पर आपको Farmers Corner नाम को तलाशना है। जैसे ही आप इस शब्द को ढूंढ लेते है, तो नीचे New Farmer Registration Tab और इस Tab के भी नीचे एक और tab ‘Beneficiary Status’ नाम से उपलब्ध है, अब आपको इसी (Beneficiary Status) Tab पर Click कर देना है।
• जैसे ही आप इस tab पर क्लिक कर देते है तो फिर से आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा।
• अब इस पेज पर दो Option दिखाई देते है-
1. Registration Number
2. Mobile Number
• इन दोनों Options में से किसी एक Option को select कर देना है और इसके just नीचे दिये गए बॉक्स के अंदर आवश्यक जानकारी भर देनी है, आपने जिस ऑप्शन को सिलैक्ट किया है उसी से संबन्धित जानकारी भरनी है। उदाहरण के तौर पर यदि आपने Registered Mobile Number को सिलैक्ट किया है तो आपको बॉक्स के अंदर Registered Mobile Number ही भरने है।
• उसके बाद आपको बॉक्स के Right Corner में दिये गए Get Data बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद फिर से आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा। उसमें आपके Application से संबन्धित पूरी जानकारी दिखाई दे रही होगी। थोड़ा Scroll Down कर लेने के बाद आपके द्वारा प्राप्त की गयी या प्राप्त होने वाली किस्त (Installment) की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
Status के अंदर RFT और FTO का अर्थ
निष्कर्ष:
आज के इस article "PM Kisan योजना की किस्त की स्थिति कैसे करे" में पूरा प्रोसेस समझा है कि कैसे आप PM किसान योजना के लाभार्थियों के क़िस्त की जानकारी घर बैठे अपने ही मोबाइल से जान सकते हैं।मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी।
Very nice blog sir
जवाब देंहटाएंThank you so much Ma'am 🙏🙏🙏
हटाएंNice blog 👌 😊
जवाब देंहटाएंToo good 👍 👌
जवाब देंहटाएं