दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाए (Deepawali Wishes)

 दीपावली का शुभकामना संदेश 

Happy Deepawali
शुभ दीपावली

पल पल सुनहरे फुल खिले,

कभी न हो काटो का सामना,

जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,

दीपावली पर हमारी यही शुभकामना||

 HAPPY DIWALI 


प्रिय पाठकों, आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है। मैं, चन्दन नाथ गोस्वामी इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दीपावली के इस पावन पर आपको और आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ । 

चन्दन नाथ गोस्वामी (Chandan Nath Goswamy)
Chandan Nath Goswamy


इस दीवाली, मैं आप सभी से गुजारिश करता हूँ कि आप चीनी पठाकों न करके अपने धन और पर्यावरण को बचाये। मिट्टी से निर्मित स्वदेशी दीयों को खरीदकर घी व तेल के दीये जलाए । जहां तक संभव हो सके घर पर बनी मिठाइयों का ही उपयोग करे, बाज़ार कि मिलावटी मिठाइयाँ आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक नहीं होती। 

एक बार आप सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ॥   



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंगर सुनीता स्वामी नागौर की बायोग्राफी (Biography of Singer Sunita Swami in Hindi)

Youtube video को HD Quality में कैसे Download करें

What is GlowRoad and how to earn Money from glowroad