दीपावली का शुभकामना संदेश
शुभ दीपावली |
पल पल सुनहरे फुल खिले,
कभी न हो काटो का सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना||
HAPPY DIWALI
प्रिय पाठकों, आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है। मैं, चन्दन नाथ गोस्वामी इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दीपावली के इस पावन पर आपको और आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ ।
Chandan Nath Goswamy |
इस दीवाली, मैं आप सभी से गुजारिश करता हूँ कि आप चीनी पठाकों न करके अपने धन और पर्यावरण को बचाये। मिट्टी से निर्मित स्वदेशी दीयों को खरीदकर घी व तेल के दीये जलाए । जहां तक संभव हो सके घर पर बनी मिठाइयों का ही उपयोग करे, बाज़ार कि मिलावटी मिठाइयाँ आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक नहीं होती।
एक बार आप सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ॥