जानिए विक्रमसिंह वालेरा कैसे बने एक सफल युवा आंत्रप्रन्योर
VikramSingh Valera |
उनका नाम हैं - विक्रम सिंह वालेरा ।
आखिर कौन है, विक्रमसिंह वालेरा (Who VikramSingh Valera is...)
विक्रमसिंह वालेरा का जन्म 11 जुलाई 1996 को राजस्थान राज्य के जालोर जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ। वे एक किसान परिवार से तालुकात रखते हैं। उनका गृह जिला जालोर है, लेकिन वे वर्तमान में गुलाबी नगर जयपुर में निवास करते हैं।उनकी रुचियाँ -
With YouTuber Satish Kushwaha |
कॅरियर की शुरुआत और संघर्ष का सामना
जैसा कि बचपन से ही उन्हें Technology में काफी रुचि थी, तो वे बहुत से सफल लोगों कि कहानियाँ पढ़-पढ़ कर, उनके साक्षात्कार देखकर और सुनकर उन्होने साल 2016 में ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था लेकिन इस पर इतना ध्यान नहीं दिया और कॉपीराइट के कारण इनका चैनल ज्यादा दिनों तक नही चल पाया और वे इसमे असफल हो गए ।
ये भी पढे-
इसके बाद उन्होने एक नया चैनल शुरू किया और इसमे वे काफी हद तक सफल भी हुए । अगर आज कि बात करे तो अलग अलग कैटेगरी में उनके 6 चैनल है तथा एक चैनल के लिए उन्हे यूट्यूब के द्वारा सिल्वर प्ले बटन भी मिला है। यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म पर भी वे सक्रिय है। और वे ब्लॉगिंग भी करते हैं। ब्लॉगिंग के लिए उनकी कुल 4 वेबसाइट है ।
उनको यूट्यूब, गूगल, और ब्लॉगिंग की कई सारी इवेंट्स में भी आमंत्रित किया गया। VikramSingh Valera Biography in Hindi
At Rashtriya Ratna Award 2020 Ceremony |
इस डिजिटल युग में उन्हे सोशल मीडिया के माध्यम से ही इतनी सारी पहचान मिल पाई है। साथ ही वे इसी सोशल मीडिया को कॅरियर के रूप में देखा और पहचाना है। इसी से ही कमाई कर रहे है। उन्हे अपने कार्य के लिए कई सारे पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया, जैसे-
- इंक्रेडिबल इंडियन आइकॉन अवार्ड 2019
- राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2020
- युवा कर्णधर अवार्ड 2020
Thanks for sharing
जवाब देंहटाएंJi, Welcome
हटाएं