Type Here to Get Search Results !

बनिये Meesho Reseller और घर बैठे कमाए 20 से 25,000

3

आप सभी का इस ब्लॉग में हार्दिक स्वागत हैं। आज के इस Article में हम बताएंगे कि आप Meeso Reseller कैसे बन सकते हैं और महीने के 20,000 रुपये से भी ज्यादा कैसे कमा सकते हैं। Earn Money from Home with Meesho. Earn Money from Home Without Investment.


Meesho Reseller kaise bane



Meesho App पर Reseller कैसे बने और घर बैठे पैसे कैसे कमाए? 


वैसे तो Online Earning के तरीके बहुत हैं, लेकिन उसमें ज्यादा समय देना पड़ता है, और Earning भी तुरंत नहीं हो पाती हैं। और हम उस काम को छोड़ देते हैं। आज के इस Article में जो तरीका बताया गया है, उसमें आप तुरंत पैसे कमा सकते हैं और पैसे भी सीधे Bank Account में जमा हो जाते हैं।

सबसे पहले हम बात करेंगे कि
• Meesho App क्या है ?
• Meesho कैसे काम करता है ?

और उसके बाद

Meesho पर Reseller कैसे बने ?

• Meesho Products कहाँ- कहाँ Share कर सकते हैं?


Meesho App क्या है?

Meesho App अपने देश का न. 1 Reseller App है। इस App की सहायता से कोई भी व्यक्ति Product बेच (Sell) करके महीने के 20000 से 25,000 तक आसानी से कमा सकता है।
दिसंबर, 2015 में IIT Delhi के दो Graduates Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal ने Meesho Platform की स्थापना की।
Meesho कंपनी में 1 करोड़ से ज्यादा Reseller जुड़े हुए है। इस app पर Reseller बनने के लिए आपको किसी प्रकार का Charge नहीं देना पड़ता है। और न ही किसी प्रकार का Investment करना पड़ता है। How to earn money with Meesho

Meesho कैसे काम करता है?

Meesho पर सबसे पहले Supplier अपने Products को Sell करने के लिए Manufacturer, Holeseller और Retailer की केटेगरी में जुड़ते हैं।
फिर वे अपने Products को लिस्ट करते हैं। फिर meesho उनके products को Resellers के लिए Meesho Reseller App पर उपलब्ध कराता है।
फिर Reseller अपने मनपसंद product को Select करके social media पर शेयर करके Sell करते हैं। Sell करने से पहले वे अपना Profit Margion ऐड करते हैं। और वह Profit margion सीधे Reseller के Bank Account में Transfer कर दिया जाता है। How to become meesho reseller.

Meesho पर Reseller कैसे बने?

यदि आप भी Meesho Reseller बनना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Steps को Follow करे।

Step #1. सबसे पहले आपको Meesho Reseller App Install करना हैं। Meesho App आप प्ले स्टोर से Install कर सकते हैं। या फिर नीचे दिए गए Download बटन पर Click करके भी Install कर सकते हैं।

To Install Meesho Reseller App, Click on Install Now Button given below

Install Now Meesho Reseller App



Step #2. अब इस App को Open करें और अपने मोबाइल नंबर Enter करें और Send OTP बटन पर क्लिक करे

Send OTP on Meesho App


Step #3. अब आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज में आये हुए OTP को App में Enter करना हैं।

Step #4. अब आपको अपना लिंग (Gender) Select करना हैं।

महिला (Female) या पुरुष (Male)
Select Gender on Meesho

यह भी पढ़े:



Step #5. अब आपके सामने एक वीडियो आया होगा और उसके ऊपर Language (भाषा) लिखी हुई है। अब आपको अपनी language सेलेक्ट करके इस वीडियो को पूरा देखना है। ताकि आपको पूरा प्रोसेस समझ में आ जायेगा कि मीशो पर कैसे कमाते हैं How to Earn on Meesho.

Watch video how to earn on Meesho


अब आपका Meesho Reseller Account बन गया ।
Meesho reseller app created


फिर आपको अपनी Bank Details Account Section में जाकर ऐड करे।

Meesho Products कहाँ कहाँ शेयर कर सकते हैं?

Meesho Products को शेयर करने के लिए आप सोशल मीडिया को समुचित तरीके से इस्तेमाल करना चाहिये।

1. WhatsApp:

• WhatsApp पर आप Status पर Product को शेयर कर सकते हैं।

• आप Business Whatsapp App को Install करके व्हाट्सएप्प पर कैटलॉग (Catalogue) बनाकर Order Recieve कर सकते हैं।

• आप Whatsapp Group बनाकर भी Products को share कर सकते हैं।

• आप WhatsApp पर Direct Message भी सेंड कर सकते हैं।


2. Facebook:

• आप facebook पर स्टेटस लगा सकते हैं।

• अपनी प्रोफाइल पर Post कर सकते हैं।

• आप fb पर Online Shopping Group जॉइन कर सकते हैं और उसमें Product शेयर कर सकते हैं।

• Facebook पर Sell करने के लिए Facebook Marketplace का उपयोग कर सकते हैं।

Instagram:

• इंस्टाग्राम पर Sell करने के लिए आप प्रोडक्ट की details के साथ आप story शेयर कर सकते हैं। उसमें आप *DM me to Buy* Heading मेंशन करते हैं तो लोग आपको message करके details प्राप्त करेंगे।

• इंस्टाग्राम पर आप पोस्ट बना सकते हैं।

जैसे ही आपको Order मिलता है, तो उस प्रोडक्ट को Add to Cart करके आप आर्डर Place कर सकते हैं।

आर्डर करने से पहले Price में अपना margion Add करके ही Order place करें।

उदाहरण के तौर पर कोई ₹ 500 का प्रोडक्ट आप उसे ₹ 600 में बेचना चाहते है, तो Cash to Collect from Customer में आपको ₹ 600 लिखना होगा।

अब आपके सामने Margion you Earn में ₹ 100 Show करेंगे, जो कि आप कमाने वाले हैं।

यदि आप अपने पहले Order को Place करने से पहले  Referral Code: WBEFBTH66020 को Account सेक्शन में जाकर Add करते हैं, तो पहले Order पर आपको 30% अतिरिक्त Discount मिलेगा।

Meesho के Popular Products

  • Sarees
  • Kurtis
  • Suits & Dress Materials
  • Kurta sets
  • Innerwear
  • Ethnic
  • Men 
  • Kids
  • Beauty
  • Watches
  • Wallet
  • Purse
  • Bags 
  • Other accessories
  • Home 
  • Kitchen
  • Jewellery
  • Electronics
  • WinterWear
  • Footwear
  • Sports & fitness
  • And Much More

आज के इस Article में आपने पढ़ा कि "Meesho Reseller कैसे बने और घर बैठे पैसे कैसे कमाए Without any Investment ". मुझे आशा है कि आपको यह Article पसंद आया होगा। यदि आप अभी भी इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Comment Box में लिखे।

  Meesho Reseller Kaise bane? 

Meesho Deepawali ऑफर 

How to Become Meesho Reseller

online sale offer

Meesho Offer



एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ
  1. If you are using meesho on your Android smartphone after that you will capable to open it and beginning your work. you will Meesho supplier login in laptop, app and meesho com online shopping.

    जवाब देंहटाएं
  2. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.